नई दिल्ली :न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद, टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार से खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है. इससे पहले, एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वानखेड़े में एक अधिक 'स्पोर्टिंग' ट्रैक तैयार किया गया है, जो स्पिनरों को पुणे की पिच जितनी मदद नहीं देगा.
टीम इंडिया ने की 'रैंक टर्नर' पिच की मांग
हालांकि, अब यह पता चला है कि भारतीय टीम ने पिच क्यूरेटर से 1 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े में 'रैंक टर्नर' पिच तैयार करने को कहा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन वानखेड़े की पिच से खुश नहीं है. इसलिए पिच क्यूरेटर से अनुरोध किया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि मैच के पहले दिन से स्पिनरों को मदद मिले.
पहले दिन से घुमेगी गेंद
इस रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, 'यह पिच टर्नर होगी. टीम प्रबंधन ने ऐसी पिच तैयार करने का अनुरोध किया है जो पहले दिन से ही स्पिनरों की मदद कर सके. ऐसा लगता है कि टीम आजमाए हुए फॉर्मूले पर चलना चाहती है'.