पुणे : भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. स्पिन के लिए मददगार मानी जा रही इस मैदान की पिच पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं, बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में हार के बाद सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया ने इस टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव किए हैं.
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी
टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. पिछले सप्ताह की तुलना में सतह थोड़ी अलग है. बहुत ज़्यादा घास नहीं है. दुनिया के इन हिस्सों में आने पर हम उम्मीद करते हैं कि थोड़ी स्पिन होगी. जाहिर है कि यह इस टीम के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है. हमने इसका जश्न मनाया लेकिन हमारा ध्यान जल्दी ही पुणे पर चला गया. पिछले सप्ताह से हमने जो आत्मविश्वास बनाया था, उसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. प्लेइंग-11 में एक बदलाव है मैट हेनरी की जगह सेंटनर आए हैं.
भारत ने किए 3 बड़े बदलाव
पुणे टेस्ट में अहम टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम बल्लेबाजी करते तो अच्छा होती. जब आप इस तरह का टेस्ट मैच खेलते हैं, तो पहला सेशन हमारे पक्ष में नहीं जाता. लेकिन हमने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की. हम इससे बहुत सारी सकारात्मक बातें लेते हैं और देखते हैं कि हम यहां कैसे हालात बदल सकते हैं'.