दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे, चोट पर बीसीसीआई ने दिया लेटेस्ट अपडेट - RISHABH PANT INJURY UPDATE

बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने मैदान पर नहीं उतरे हैं. उनकी चोट को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है.

rishabh pant injury update
ऋषभ पंत चोट अपडेट (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 18, 2024, 10:04 AM IST

Updated : Oct 18, 2024, 12:13 PM IST

बेंगलुरु :भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले में न्यूजीलैंड से अभी काफी पीछे चल रही है. गुरुवार को टेस्ट के दूसरे दिन भारत को एक ओर बड़ा झटका तब लगा जब घुटने में चोट लगने के कारण बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा.

पंत की चोट पर बीसीसीआई का बड़ा अपडेट
शुक्रवार को खेल के तीसरे दिन पंत मैदान पर नहीं उतरे हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. ऋषभ पंत की चोट की अब क्या स्थिती है. इसे लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा अपडेट जारी दिया है. बीसीसीआई ने पंत की चोट पर लेटेस्ट अपडेट देते हुए बताया है कि, 'ऋषभ पंत तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है'.

पंत की चोट पर जोखिम नहीं लेंगे: रोहित
इससे पहले गुरुवार को दूसरे दिन के खेल के बाद बोलते हुए, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हम पंत की फिटनेस के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, दुर्भाग्य से, गेंद सीधे उनके घुटने की टोपी पर लगी, उसी पैर पर जिस पर उनकी सर्जरी हुई है. उस पर थोड़ी सूजन है. हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. ऋषभ भी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, क्योंकि उनके उस विशेष पैर की बड़ी सर्जरी हुई है'.

पंत को कैसे लगी थी चोट ?
ऋषभ पंत को यह चोट न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में लगी. वह रवींद्र जडेजा की गेंद को कलेक्ट कर डेवोन कॉनवे को स्टंपिंग करने से चूक गए और गेंद जाकर सीधे उनके दाएं घुटने पर जा लगी. यह वही घुटना था जिसकी दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना के बाद उनकी सर्जरी हुई थी. इसके बाद पंत को तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Oct 18, 2024, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details