दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जर्मनी से 0-2 से हारा भारत, कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत पूरी भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन - INDIA VS GERMANY HOCKEY

पेरिस ओलंपिक 2024 की सिल्वर मेडलिस्ट जर्मनी की टीम ने द्विपक्षीय सीरीज के पहले मैच में भारत को उसके घर में 2-0 से हरा दिया.

indian hockey team
भारतीय हॉकी टीम (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 23, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 5:02 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम और जर्मनी के बीच बुधवार को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 2 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान भारत को जर्मनी से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. जर्मनी की ओर से मर्टगेंस (तीसरे मिनट) और लुकास विंडफेडर (30वें मिनट) ने गोल किए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.

पिछले महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम ने पूरे मुकाबले में खराब खेल का प्रदर्शन किया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर नहीं आए. 'सरपंच' हरमनप्रीत कई पैनल्टी कॉर्नर मिस करने के साथ-साथ पैनल्टी स्ट्रोक तक पर गोल करने से चूक गए और होम ग्राउंड पर भारतीय दर्शकों को निराश किया.

पहला क्वार्टर रहा जर्मनी के नाम
इस मुकाबले में भारत ने बेहद धीमी शुरुआत की, जिसका जर्मनी की टीम ने अच्छा फायदा उठाया. जर्मनी की टीम ने खेल के तीसरे मिनट में भारत पर पहला आक्रामण किया और मैच का पहला गोल दाग दिया. जर्मन खिलाड़ी भारत की रक्षा पंक्ति को आसानी से भेदते हुए गोल पोस्ट कर पहुंच गए और मर्टगेंस ने शानदार फील्ड गोल करते हुए भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली.

हाफ टाइम तक स्कोर भारत 0-2 जर्मनी
पहले क्वार्टर में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में तेज शुरुआत की. दूसरे क्वार्टर में भारत ने कई आक्रमण किए लेकिन सभी असफल रहे. 30वें मिनट में भारत के पास गोल करने का सबसे सुनहरा मौका था, लेकिन वह चूक गया. 28वें मिनट में भारत को पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे गोल पोस्ट में डालने में कप्तान हरमनप्रीत सिंह नाकाम रहे. लेकिन, दिलप्रीत सिंह के रिबाउंड गोल कर दिया. इसके बाद जर्मनी ने रेफरल लिया और भारत को पैनल्टी स्ट्रोक दिया गया, जिस पर दुनिया के सबसे बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह गोल करने में नाकाम रहे.

इसके बाद 30वें मिनट में जर्मनी के लुकास विंडफेडर ने पेनल्टी कार्नर पर गोल किया और हाफ टाइम तक अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. भारत के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाफ टाइम तक भारत को 8 पैनल्टी कॉर्नर मिले और 1 पैनल्टी स्ट्रोक मिला. लेकिन, भारतीय टीम 1 भी गोल दागने में असफल रहा. हाफ टाइम तक जर्मनी ने भारत पर 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली और और भारत को गोल करने के सभी प्रयासों को विफल कर दिया.

जर्मनी ने 2-0 से भारत को हराया
दूसरे हाफ में भी भारत का खराब खेल जारी है. तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारत को कई पैनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह किसी एक पर भी गोल नहीं कर पाया. वहीं, दूसरी तरफ जर्मनी ने अपना अच्छा खेल जारी रखा और भारत के गोल करने के सभी इरादों पर पानी फेर दिया. फुल टाइम तक जर्मनी ने भारत को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही जर्मनी ने 2 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

भारत और जर्मनी के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच गुरुवार, 24 अक्टूबर को इसी स्थान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Oct 23, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details