नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने राजकोट की पिच के बारे में बात की है. उन्होंने इस पिच को हैदराबाद और विशाखापत्तनम की पिच के समान बताया है. उनकी मानें तो इस पिच पर रिवर्स स्विंग हो सकती है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और भारत के अन्य तेज गेंदबाज मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं, बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कमान संभालेंगे.
जहीर खान ने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि राजकोट की पिच भी हैदराबाद और विशाखापत्तनम की तरह रहने वाली हैं. इस पिच पर शुरुआत के 2 दिन बल्ले और गेंद के बीच शानदार खेल देखने के लिए मिलेगा. लेकिन मैच के तीसरे दिन और उसके आगे स्पिन गेंदबाज भी मुकाबले में आ सकते हैं. इस पिच पर आपको रिवर्स स्विंग भी दिखने के लिए मिलेगी, जिसका फायदा जसप्रीत बुमराह उठा सकते हैं. इसके साथ ही चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों सबसे महत्वपूर्ण होंगे'.