हैदराबाद: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी फैंस को टी20 का रोमांच दिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों जमकर की पिटाई करते हुए तूफानी अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
जायसवाल ने 47 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक
भारत की पारी का 12वां ओवर इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने डाला. उनकी पहली गेंद पर चौका लगाकर जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने 47 गेंदों में 7 चौका और 2 छक्कों की मदद से 50 रन पूरे किए. इस मैच में उन्होंने अब तक 66 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 246 रनों पर ऑलआउट कर दिया. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं. इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही भारत के लिए रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए. इस समय क्रीज पर शुभमन गिल और जायसवाल के साथ मौजूद हैं.