दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2 साल बाद वनडे डेब्यू करेगा ये खतरनाक खिलाड़ी? टेस्ट और टी20 के आंकड़े उड़ा देंगे होश - IND VS ENG

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारत का बाएं हाथ का खतरनाक बल्लेबाज अपना वनडे डेब्यू कर सकता है.

Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 7, 2025, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आने वाली है, जहां मेहमान टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक पांच वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद भारत को इंग्लिश टीम के साथ 6-12 फरवरी तक तीन वनडे मैच खेलना है.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए एक ऐसा खतरनाक खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है, जिसने भारत के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट में काफी नाम कमाया है. वह कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल है. भारत के इस बाएं हाथ के युवा स्टार बल्लेबाज के पास टेस्ट और टी20 के बाद अब टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में भी धमाल मचाने का मौका होगा.

यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है वनडे डेब्यू का मौका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान 12 जनवरी को हो सकता है. इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है. रिपोट्स में यह भी दावा किया गया है कि यशस्वी जायसवाल को वनडे सीरीज के लिए टीम में बतौर बैकअप ओपनर शामिल किया जाएगा.

यशस्वी जायसवाल को अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया तो उनके पास टीम इंडिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू करने का भी मौका होगा. यशस्वी ने भारत के लिए जून 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए टी20 डेब्यू भी किया. वह अभी तक भारत के लिए कोई भी वनडे मैच नहीं खेले हैं. जायसवाल का चयन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.

यशस्वी जायसवाल के टेस्ट और टी20 के आंकड़े
यशस्वी जायसवाल ने भारत की ओर से अब तक 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 4 शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 1798 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 214* रन है. इसके अलावा उन्होंने 23 टी20 मैचों की 22 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 723 रन बनाए हैं. अब उन्हें अपने लगभग 2 साल बाद वनडे डेब्यू का भी इंतजार है.

ये खबर भी पढ़ें :इस भारतीय ऑलराउंडर के कोच का निधन, क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details