नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी है.
बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 'विराट कोहली ने पर्सनल कारण की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हटने का अनुरोध किया है. बीसीसीआई ने बताया कि विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है उन्होंने बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. लेकिन व्यकितगत स्थितियों की वजह से वह दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. बीसीसीआई ने कहा कि वह उनके फैसला का सम्मान करते हैं.