नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाकी बचे 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्दी ही बीसीसीआई द्वारा किया जा सकता है. भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में रजत पाटीदार, सरफराज खाना और सौरभ कुमार जैसे कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामलि किया था. ये खिलाड़ी विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टीम से बाहर जाने के चलते टीम में आए थे. अब जब सीनियर खिलाड़ी टीम में आएंगे तो इन युवा खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए टीम कैसी हो सकती है.
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
टीम इंडिया में केएल राहुल की वापसी बाकी 3 टेस्ट मैचों के लिए हो सकती है. उन्हें हैवी वर्कलोड के चलते पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया गया था. अब बाकी तीन मैचों के लिए उनकी वापसी हो सकती है. तो वहीं टीम में विराट कोहली की भी वापसी हो सकती है. कोहली पहले 2 मैचों से निजी कारणों के चलते बाहर थे. अब उनकी भी वापसी कराई जा सकती है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमहार को हैवी वर्कलोड के चलते तीसरे टेस्ट मैच आराम दिया जा सकता है. बुमराह ने हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में काफी ओवर्स गेंदबाजी की और बेहतरीन प्रदर्शन किया. वो पहले टेस्ट में 6 विकेट और दूसरे टेस्ट में 9 विकेट हासिल किए थे. लेकिन अगर उनके वर्कलोड को कम करने के लिए उन्हें टीम में से आराम दिया तो उनकी कमी कौन पूरी करेगा. वो टीम के लिए अहम गेंदबाज हैं जो अहम मौकों पर विकेट निकालते हैं. ऐसे में उनकी कमी पूरी करना किसी भी अन्य गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा.