दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम की फील्डिंग से गदगद हुए कोच टी दिलीप, जानिए रोहित और अय्यर पर क्या कहा - भारत बनाम इंग्लैंड

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से कुछ शानदार फील्डिंग देखने को मिली. भारत के इस फील्डिंग से कोच टी दिलीप सिंह खुश नजर आए. पढ़ें पूरी खबर.....

टी दिलीप
टी दिलीप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 11:22 AM IST

नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. भारत की इस जीत में भारत की फील्डिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसी बात का जिक्र करते हुए भारत के मुख्य फील्डिंग कोच टी दिलीप ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की तारीफ की है.

दिलीप ने रोहित शर्मा द्वारा स्लिप में लिए गए कैच के बारे में कहा कि रोहित ने शानदार कैच लिया और वह एक गैमचेंजर कैच भी था. उन्होंने श्रेयस अय्यर के रन आउट पर कहा कि अय्यर के रन आउट के बाद खेल काफी हद तक भारत के पक्ष में आ गया था. कोच टी दीलीप ने कहा कि अय्यर का बेन स्टोक के रन आउट वाला सीधा थ्रू बेहद शानदार था. खासकर जब बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे हों. कोच ने कहा अंत में मैं अपनी टीम की फील्डिंग से बहुत खुश हूं.

रोहित शर्मा ने कहा कि हमने कुछ बहुत अच्छे कैच लिए है और गैमचेंजर रन आउट किए हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमें गर्व होता है कि हम बेहतरीन और स्मार्ट फील्डिंग टीम हैं. स्लिप में ओली पोप के 0.45 सेकेंड से कम समय में लिए गए कैच के बारे में रोहित ने कहा कि स्लिप फील्डर के रूप में हमेशा आपको तैयार रहना चाहिए. उन्होंने ओली पोप की विकेट को बहुत महत्वपूर्ण बताया क्योंकि वह शानदार फॉर्म में थे.

बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था. उस मैच में ओली पोप ने 196 रन की शानदार पारी खेली थी वहीं इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले गेंदबाज टॉम हार्टली ने 9 विकेट हासिल किए थे. भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रन से हराया है. इस जीत के हीरो 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह, दोहरा शतक लगाने वाले यसस्वी जायसवाल और 104 रन की पारी खेलने वाले शुभमन गिल रहे.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड की टीम अबुधाबी वापस जाएगी, राजकोट टेस्ट से पहले भारत लौटेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details