विशाखापट्टनम : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर 106 रनों की बड़ी जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी सुधार करते हुए ऊंची छलांग लगाई है.
WTC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर एक धमाकेदार जीत के बाद, भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, टीम इंडिया ने साथ ही शीर्ष पर कायम ऑस्ट्रेलिया के बीच के अंतर को भी कम कर दिया है.
बांग्लादेश से भी नीचे खिसक गया था भारत
हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से मिली 28 रन की हार के बाद भारत को डब्यूटीसी रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा था. 28 जनवरी को जारी हुई WTC रैंकिंग में भारत बांग्लादेश से भी नीचे खिसककर 5वें स्थान पर पहुंच गया था.
हालांकि, दूसरे टेस्ट में जीत ने उसे रैंकिंग में वापस ऊपर ला दिया है, जिससे उनका अंक प्रतिशत 52.77 हो गया है. प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष 5 टीमों के बीच कड़ी टक्कर बनी हुआ है, और टॉप 5 टीमों के बीच अंक प्रतिशत में मात्र 5% का अंतर है. ऑस्ट्रेलिया 55 % अंक प्रतिशत के साथ टॉप पर कायम है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश 50% अंक प्रतिशत के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर है.