नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाली है. इस सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच चुकी है, जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ बुधवार कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहला टी20 मैच खेलना है.
भारतीय टीम पहुंची कोलकाता
इस मैच के लिए इंडियन क्रिकेट टीम आज सुबह कोलकाता पहुंच गयी. टीम के वहां पहुंचने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलकर होटल जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो में भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर भी नजर आ रहे हैं.
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम में हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ गया, जिसके चलते टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल से भी बाहर हो गई लेकिन वह रेड बॉल क्रिकेट था. अब गंभीर वाइट बॉल क्रिकेट में अपना जलवा कायम रखना चाहेंगे.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की टी20 टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया है और अब इंग्लैंड की बारी है. इस सीरीज में अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज से मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाली है. उन्होंने एड़ी की चोट की सर्जरी कराई, जिसके बाद शमी ने घरेलू क्रिकेट में तूफान मचाया अब वो टीम इंडिया के लिए अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे.