नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. इस सीरीज के पहले दो मैचों से विराट कोहली पहले ही बाहर थे और अब हैदराबाद टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया है.
राहुल-जडेजा के बाहर होते ही हुए टीम में 3 बड़े बदलाव, सरफराज, सौरभ और सुंदर को मिला चांस - Sarfaraz Khan
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, चोटिल केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद टीम में तीन नए खिलाड़ियों को स्थान मिला है.
Published : Jan 29, 2024, 5:38 PM IST
|Updated : Jan 29, 2024, 5:47 PM IST
इसकी जानकारी बीसीसीआई की ओर से पोस्ट कर दी गई है. भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. सरफराज खान को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है तो वहीं सौरभ कुमार रविंद्र जेडजा का रिप्लेसमेंट हैं. भारत को दूसरा टेस्ट मैच में इंग्लैड के साथ 2 से 5 फरवरी तक विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में खेलना है. ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों का टीम में शामिल होना इस बात का संकेत है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ता आने वाले भविष्य की ओर देख रहे हैं. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की ओर नहीं देखा है बल्कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.
सरफराज खान दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने भारत के लिए घरेलू क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. वाशिंगटन सुंदर बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. सुंदर भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. सुंदर के नाम 265 रन और 6 विकेट दर्ज हैं. सौरभ कुमार उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. सौरभ एक ऑलराउंडर हैं वो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी में भी उनके नाम घरेलू क्रिकेट में शतक और अर्धशतक दर्ज हैं.