नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से हार गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज 1-3 से गंवा दी. 2014 के बाद पहली बार बीजीटी ट्रॉफी गंवाने के बाद सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म सवालों के घेरे में आ गई है.
रोहित और विराट की कब होगी मैदान पर वापसी ?
टेस्ट सीजन खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के रूप में अपनी अगली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सीरीज आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वार्मअप का काम करेगी. सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित होने से पहले खबर सामने आई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, 'रोहित शर्मा और विराट कोहली 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं'.