नई दिल्ली:इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में 7 मार्च से अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने वाला हैं. इस टेस्ट से पहले अश्विन पर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने गंभीर आरोप लगाया है. लक्ष्मण ने अश्विन की आलोचना करते हुए उनके बारे में बड़ी बात बोली है. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से धर्मशाला में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट अश्विन के लिए एक ऐतिहासिक मैच होगा.
यह उनके करियर का महत्वपूर्ण मैच होगा. ये मैच हिमाचाल प्रदेश के ऐतिहासिक धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के लिए 9 टेस्ट और 16 वनडे खेलने वाले लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने दावा किया है कि अश्विन से उन्होंने मैच से पहले संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि अश्विन पूर्व क्रिकेटर्स को सम्मान नहीं देते हैं.