रांची:इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रेहान अहमद पारिवारिक कारणों के चलते इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. इस लेग स्पिनर को भारत का दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा है. वो शुरुआत के पहले तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आए थे. अपने बयान में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि रेहान सीरीज़ में वापस नहीं आएंगे और इंग्लैंड के दल में किसी तरह का बदलाव भी नहीं किया जाएगा.
बता दें कि 19 वर्षीय रेहान ने भारत के ख़िलाफ़ तीनों टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. तीन टेस्ट में रेहान ने 44 की औसत से कुल 11 विकेट अपने खाते में जोड़े. इसमें विशाखापटनम में 153 रन देकर लिए गए 6 विकेट भी शामिल हैं. हालांकि रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में वह इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. रेहान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने का कारण उनकी स्वदेश वापसी नहीं थी. गुरुवार दोपहर एक बजे इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की घोषणा होने के बाद रेहान के सामने स्वदेश वापसी की स्थिति पनपी.