नई दिल्ली:भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में लिए अपनी प्लेइंग 11 का पहले ही ऐलान कर दिया है. उन्होंने टीम में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह नहीं दी है. वो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे.
इंग्लैंड को खेलगी एंडरसन की कमी
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. वो वर्तमान टीम में सबसे ज्यादा विकेट भारत के खिलाफ लेने वाले मौजूद टीम के एकमात्र गेंदबाज हैं. इसके अलावा उनके अनुभव और स्विंग होती हुई गेंदों का विश्व क्रिकेट के किसी भी बल्लेबाजी के पास जवाब नहीं होता है. वो किसी पिच और किसी भी सतह पर विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं. अभी तक उनके पहले मैच से बाहर होने की वजह का कोई पता नहीं चल पाया है.