दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद टेस्ट से पहले आई भारत के लिए अच्छी खबर, इंग्लैंड की प्लेइंग 11 से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी - IND vs ENG

इंग्लैंड हैदराबाद में गुरुवार से भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 से एक खतरनाक खिलाड़ी बाहर हो गया है.

England CRICKET TEAM
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में लिए अपनी प्लेइंग 11 का पहले ही ऐलान कर दिया है. उन्होंने टीम में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह नहीं दी है. वो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे.

इंग्लैंड को खेलगी एंडरसन की कमी
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. वो वर्तमान टीम में सबसे ज्यादा विकेट भारत के खिलाफ लेने वाले मौजूद टीम के एकमात्र गेंदबाज हैं. इसके अलावा उनके अनुभव और स्विंग होती हुई गेंदों का विश्व क्रिकेट के किसी भी बल्लेबाजी के पास जवाब नहीं होता है. वो किसी पिच और किसी भी सतह पर विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं. अभी तक उनके पहले मैच से बाहर होने की वजह का कोई पता नहीं चल पाया है.

एंडरसन का बाहर होना भारत के लिए राहत की खबर
जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 33 मैचों की 66 पारियों में कुल 166 विकेट लिए हैं. इस दौरान वो 6 बार फाइव विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं. ऐसे में उनका टीम में ना होना भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की खबर साबित हो सकता है. उनके अनुभव के आगे भारतीय बल्लेबाज घुटने टेक सकते थे लेकिन अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए उनकी गैरमौजूदगी में बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका होगा.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेकीपर)अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये खबर भी पढ़ें :विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details