दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया ऐलान, 3 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेंगे स्टोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कल से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी. वहीं, चौथे स्पिनर की भूमिका जो रूट निभाएंगे. भारतीय टीम के प्लेइंग 11 की घोषणा अभी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर.....

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 3:54 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. दोनों टीमें इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इससे पहले दोनों टीमों ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. इंग्लैंड भारत में 12 साल बाद सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ) ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 घोषित कर दी है.

इंग्लैंड ने अपनी टीम में चार स्पिनरों और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है, जिसमें लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. हार्टले की बात करें तो उन्होंने अब तक 20 प्रथम क्लास मैच खेले हैं और 40 विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड के पास तीन स्पिनरों के अलावा जोए रूट भी स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. इंग्लिश टीम इंग्लैंड ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पहले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया है. एंडरसन अगर खेलते तो अपने नए रनर अप में नजर आते.

इंग्लैंड ने इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद जताई है. इसलिए उसने अपनी टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किया है. और चौथे स्पिनर की भूमिका ऑलराउंडर बल्लेबाज जो रूट निभाएंगे. बेन स्टोक्स के अगुवाई वाली टीम में जॉनी बेयरस्टों ने भी अपनी जगह बनाई है. हालांकि, इंग्लैंड के एक स्पिनर शोएब बशीर वीजा के चलते टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 131 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 31 और इंग्लैंड ने 50 मैच जीते हैं. जबकि 50 मैच ड्रॉ रहे हैं. अगर दोनों टीमों के बीच भारत में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड भारत में 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ 14 में जीत हासिल हुई है जबकि 28 मैच ड्रॉ खेले गए हैं. भारत ने 22 मैच में जीत हासिल की है.

इंग्लैंड प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स ( कप्तान ), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

यह भी पढ़ें : सिराज ने इंग्लैंड को दी खुली चेतावनी, कहा-'बैजबॉल क्रिकेट खेला तो डेढ़ या दो दिन में ही ख़त्म कर देंगे मैच'

ABOUT THE AUTHOR

...view details