भारत-इंग्लैंड दिव्यांग क्रिकेट टीमों के बीच टी20 सीरीज 28 जनवरी से, विक्रांत केनी बनाए गए कप्तान - डीसीसीआई
भारत और इंग्लैंड की दिव्यांग क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 28 जनवरी से 6 फरवरी तक खेली जाएगी. उसके लिए विक्रांत केनी को कप्तान बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर......
नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड की दिव्यांग क्रिकेट टीमों के बीच 28 जनवरी से 6 फरवरी तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. उसके लिए डीसीसीआई ( डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया) ने टीम की घोषणा कर दी है. 16 सदस्य वाली टीम में विक्रांत केनी को कप्तान बनाया गया हैं. वहीं स्क्वाड में दो विकेटकीपर को रखा गया है जिसमें मध्यप्रदेश के क्रिकेटर योगेंद्र और विदर्भ के खिलाड़ी लेकेश मार्गधे को जगह दी गई है.
इस सीरीज के पहले दो मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बी ग्राउंड पर खेले जाएंगे. तीसरी और चौथा मैच गुजरात कॉलेज और रेलवे ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद ने बीसीसीआई के सपोर्ट से आयोजित कराई जा रही है. इस सीरीज के लिए केनी के साथ जम्मू कश्मीर के वसीम इकबाल को उपकप्तान बनाया गया है.
डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने बीसीसीआई के सचिव जयशाह को धन्यवाद करते हुए कहा कि पूरे दिव्यांग क्रिकेट समुदाय की और से हम बीसीसीआई सचिव को धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में दिव्यांग क्रिकेट के लिए यह खेल बदलने वाली पहल है. उनके मार्गदर्शन और समर्थन के माध्यम से पहली बार दिव्यांगों को मदद मिली है. उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड बनाम भारत दिव्यांग सीरीज जय शाह और बीसीसीआई तथा हमारे प्रयासों से ही संभव हो सकी. उन्होंने उम्मीद जताई की हम भविष्य में बीसीसीआई की मदद से हम दिव्यांग क्रिकेट के लिए और अधिक मंच उपलब्ध करा सकेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वाड - विक्रांत केनी (कप्तान), वसीम इकबाल, स्वप्निल मुंगेल, शनमुगम डी, जाफर, अमीन भट्ट, राधिका प्रसाद, रवींद्र, सांते, योगेन्द्र बी, लोकेश मारघाडे, माजिद आह मगरे, पवन कुमार, मो सादिक, दुव्वुरु अखिल रेड्डी, आमिर हसन, सनी, शिव शंकर जीएस