कुलदीप ने अंग्रेजों को दिखाए दिन में तारे, धर्मशाला में 5 विकेट चटकाकर हासिल किया बड़ा मुकाम - IND vs ENG
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के सामने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा फाइव विकेट हॉल हासिल कर लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
धर्मशाला:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में अंग्रेजों को दिन में तारे दिखा दिए हैं. कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल कर लिया है. उन्होंने 15 ओवर में 4.48 की इकोनमी के साथ 72 रन देकर अपने 5 विकेट पूरे किए. ये उनका टेस्ट क्रिकेट में चौथा फाइव विकेट हॉल है. इसके साथ ही कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
कुलदीप ने खोला पंजा कुलदीप ने इस मैच में भारत के लिए विकेट्स का खाता खोला और उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को 27 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद कुलदीप ने ओली पोप को ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप आउट कर दिया. कुलदीप ने तीसरा विकेट अर्धशतक लगाकर 79 रनों पर खेल रहे जैक क्रॉली का हासिल किया.
भारत का ये स्टार स्पिनर यहीं नहीं रूका और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो को 29 के स्कोर पर विकेट के पीछे ध्रुव के हाथों कैच आउट कराया. कुलदीप ने पांचवा विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर हासिल किया. कुलदीप ने 12 मैचों की 21 पारियों में अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
भारत के नाम रहा दूसरा सेशन इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की टीम ने लंच कर इंग्लैंड के 100 रनों पर 2 विकेट हासिल कर लिए थे. इसके बाद दूसरे सेशन में भारत का दबदवा देखने को मिला. इस समय तक 55 ओवर में इंग्लैंड की टीम 194 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी है.
भारत के रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया. उन्होंने जो रूट को 26 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद अश्विन एक्शन में आए और उन्होंने पहले टॉम हार्टले को 6 रन के निजी स्कोर पर और फिर मार्क वुड को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.