राजकोट: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए है. अश्विन ने भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज जैक क्रॉली को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराके अपना 500वां विकेट हासिल किया.
अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट हासिल करने के साथ ही इतिहास रच दिया है. अश्विन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले भी ये कारनामा कर चके हैं. इसके साथ ही अश्विन विश्व क्रिकेट में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नथान लियोन के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 9वां स्थान हासिल कर लिया है.
भारत के लिए 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अनिल कुंबल - मैच: 131, विकेट: 619
- रविचंद्रन अश्विन - मैच: 98, विकेट: 500