नई दिल्ली:आज यानी 12 फरवरी को भारत तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में इंग्लैंड से भिड़ेगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी, जबकि मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच को जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी शाख बचाना चाहेंगे तो वहीं, रोहित शर्मा जीत हासिल कर इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप करने चाहेंगे.
इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा भारत
भारत के पास शानदार टीम प्रदर्शन की बदौलत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है. रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली. शुभमन गिल ने 60 रन बनाए और टीम को 33 गेंदें शेष रहते 305 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी.
बेन डकेट और जो रूट ने टीम के लिए अर्धशतक बनाए और 304 रनों के कुल स्कोर में अहम भूमिका निभाई. रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए तीन विकेट लिए थे. भारतीय बल्लेबाजी सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है और पिछले मैच में रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा संकेत है. इसके साथ ही भारत का स्पिन आक्रमण अंग्रेजी टीम के खिलाफ काफी प्रभावी रहा है और बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का आसानी से सामना नहीं कर पाए हैं.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाजी लंबी-लंबी पारी खेलते हैं. इस मैदान पर नई गेंद तेज गेंदबाजों को सहायता प्रदान करती है, जबकि पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाज भी विकेट चटकाते हैं.
इस पिच का औसत स्कोर 135-145 है. इस मैदान का सबसे बड़ा टोटल 365/2 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने बनाया है. यहां का सबसे छोटा स्कोर 85 रन है, जो जिम्बाब्वे ने बनाया है.भारत ने इस मैदान पर 20 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 11 जीते हैं जबकि 9 में हार मिली है.