विशाखापट्टनम: टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. इंग्लैंड की टीम इस मैच में पहली पारी में 55.5 ओवर में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल हासिल किया. इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत में अपने स्कोर 6 विकेट पर 336 रनों से आगे बढ़ते हुए 10 विकेट खोकर पहली पारी में 396 रन बनाए. अब इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
इंग्लैंड पहली पारी में 253 रनों पर हुई ढेर, जसप्रीत बुमराह ने झटके 6 विकेट - Jasprit Bumrah
इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 253 रनों पर ढेर हो गई है. जसप्रीत बुमराह के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं आए और एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे.
Published : Feb 3, 2024, 4:35 PM IST
|Updated : Feb 3, 2024, 5:27 PM IST
इंग्लैंड की पहली पारी - 253/10
इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पारी की शुरू और इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने बनाए. उन्होंने 78 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 54 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 47 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के लिए कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला पाया.
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट (21), ओली पोप(23), जो रूट (5), जॉनी बेयरस्टो (25), बेन फॉक्स (6), रेहान अहमद (6), टॉम हार्टले (21), शोएब बशीर (8) और जेम्स एंडरसन (6) रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए उन्होंने अपना फाइव विकेट हॉल हासिल किया. जसप्रीत बुमराह ने 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर भी डाले. उनके अलावा कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट अपने नाम किए.