दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तिलक वर्मा की बढ़ी डिमांड, चेन्नई पहुंचने पर मांगी ये 2 चीज, धोनी और रजनीकांत को किया याद - IND VS ENG 2ND T20

टीम इंडिया इंग्लैंड से दूसरा टी20 मैच खेलने के लिए चेन्नई पहुंच गई है. ऐसे में तिलक वर्मा ने एक बड़ी डिमांड रख दी है.

TILAK VARMA
तिलक वर्मा (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 24, 2025, 11:21 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 11:26 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए पहुंच गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार, 25 जनवरी को चेपॉक स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया चेन्नई पहुंच गई है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कोलकाता से चेन्नई के लिए उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ी अपने मन की बात करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.

तिलक वर्मा की वरुण और सुंदर से डिमांड
इस वीडियो में टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी बात करते हुए देखे जा रहे हैं. तिलक वीडियो में कह रहे हैं, 'चेन्नई के नाम से पहली चीज माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) याद आते हैं. उसके बाद रजनीकांत सर याद आते हैं. मैं बोल सकता हूं थलाइवा. वहां दो प्लेयर हैं अपनी टीम से, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर. तो उनके लिए मैं यह बोलना चाहता हूं, वरुण से सुबह-सुबह घर पर एक डोसा चाहिए, नाश्ते के लिए और सुंदर से रात का डिनर चाहिए.

आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती पहला मैच चेन्नई में खेलने वाले हैं. इस मैच को देखने के लिए उनके माता-पिता और पूरा परिवार आने वाला है. उनका परिवार चेन्नई में रहता है, जबकि वो घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं. तो वहीं वाशिंगटन सुंदर भी अपने परिवार संग चेन्नई में रहते हैं. तिलक वर्मा तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले हैं.

टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 मैचों में 7 विकेट से हराया था. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 5 चौके और 8 छक्कों के साथ 79 रनों की पारी खेली थी. भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 133 रनों का सफल चेज कर लिया था.

ये खबर भी पढ़ें :पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'मैं जानता हूं..'
Last Updated : Jan 24, 2025, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details