नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाड़ी आज यानी 25 जनवरी को पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेलने वाली है. यह मैच शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेंगे. तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 की बराबर करना चाहेंगे. इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट (एमए चिदंबरम)
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद मानी जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स पुरानी गेंद के साथ काफी ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं. यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए पहले क्रीज पर अपने पैर जमाने होते हैं, उनके बाद वह लंबी पारी खेल सकते हैं. चेन्नई के इस मैदान पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
इस मैदान पर अब तक हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की बात करें तो, यहां पर कुल 9 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 145-150 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 120-125 रन है.
इस मैदान पर भारत ने 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी बार 2018 में मैच खेला था, जबकि इस मैदान पर अब तक खेले गए 2 टी20 मैचों में टीम इंडिया ने एक मैच जीता और एक मैच हारा है. 2012 में भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, जिसमें उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था और उसे 6 विकेट से जीता था.