हैदराबाद:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद टीम इंडिया सिडनी में पांचवें टेस्ट के बाद स्वदेश रवाना हो जाएगी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. यहां वह भारत के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. हालांकि, ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि सीनियर चयन समिति नए साल में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देने वाली है.
जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आराम दिया जाएगा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 2024 के लिए ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित किए गए स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आराम दिया जाएगा. बता दें कि भारत 22 जनवरी से 12 फरवरी तक इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक सात दिन पहले खत्म होगी.
कोहली और रोहित वनडे सीरीज में खेलना चाहते हैं
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक हफ्ते बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी. चयन समिति जल्द ही यह भी फैसला लेगी कि इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जाए या नहीं. हालांकि, क्रिकेट पंडितों का कहना है कि रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आने के लिए वनडे सीरीज में खेलना चाहते हैं.
जसप्रीत बुमराह पर पड़ रहा है ज्यादा बोझ
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं. चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज ने अनुभवहीन तेज गेंदबाजी लाइन-अप की जिम्मेदारी संभाली है.