दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बनाए 421 रन, इंग्लैंड पर हासिल की 175 रनों की बढ़त

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम हैदराबाद में इंग्लैंड के साथ पहला मैच खेल रही है. इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने केएल राहुल ने 86 और यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों और रविंद्र जडेजा के 81 रनों की बदौलत 421 रन 7 विकेट के नुकसान पर पहली पारी में बना लिए हैं.

IND vs ENG Test
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 9:15 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 5:21 PM IST

हैदराबाद:भारत ने हैदराबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 110 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं. इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 64.3 ओवर में 246 रन बनाए थे. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. अब दूसरे दिन के खेल का अंत होने के बाद भारत ने 421 रन बनाकर इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

दूसरा दिन पहला सेशन:भारत की ओर से इस सेशन की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने की. भारत के दिन की शुरुआत में ही पहला झटका लग गया. यशस्वी जायस्वाल 74 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रन बनाकर जो रूट का शिकार बन गए. इसके बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और पहले सेशन का अंत होने तक 50 ओवर में 3 विकेट खोकर टीम का स्कोर 222 रनों तक पहुंचा दिया है.

इस दौरान केएल राहुल ने इस मैच में भारत की ओर से दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने अब तक 78 गेंदों में 6 चौकों के साथ 55 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर 57 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 34 रन बनाए.

दूसरा दिन दूसरा सेशन: भारत के लिए दूसरे सेशन की शुरुआत केएल राहुल 55 और अय्यर 34 रन ने की और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 222 रनों से आगे बढ़ाया. इस सेशन में भारत ने पहला विकेट श्रेयस अय्यर 35 के निजी स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद राहुल ने हाथ खोले और तूफानी बल्लेबाजी करना जारी रखा लेकिन वो अपना शतक पूरा करने से चूक गए और 123 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 86 रन बनाकर आउट हुए गए.

इस सत्र के खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 45 और केएस भरत 9 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. इसके साथ ही भारत का स्कोर 76 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 309 रन पर पहुंच चुका है और भारत ने इंग्लैंड पर 36 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

दूसरा दिन तीसरा सेशन:भारत के लिए रविंद्र जडेजा और केएस भरत ने तीसरे सेशन की शुरुआत की. इन दोनों ने मिलकर भारत की पारी को 309 रनों से आगे बढ़ाया. इस सत्र में रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. उन्होंने 84 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए.इसके बाद केएस भरत 81 गेदों में 41 रन बनाकर जो रूट का दूसरा शिकार बने. भरत के बाद क्रीज पर आए रविचंद्रन अश्विन कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत रविंद्र जडेजा के 81 रन और अक्षर पटेल के 35 रनों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 424 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड और भारत की प्लेइंग 11

इंग्लैंड की प्लेइंग 11:जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये खबर भी पढ़ें :विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू
Last Updated : Jan 26, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details