हैदराबाद:भारत ने हैदराबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 110 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं. इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 64.3 ओवर में 246 रन बनाए थे. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. अब दूसरे दिन के खेल का अंत होने के बाद भारत ने 421 रन बनाकर इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
दूसरा दिन पहला सेशन:भारत की ओर से इस सेशन की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने की. भारत के दिन की शुरुआत में ही पहला झटका लग गया. यशस्वी जायस्वाल 74 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रन बनाकर जो रूट का शिकार बन गए. इसके बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और पहले सेशन का अंत होने तक 50 ओवर में 3 विकेट खोकर टीम का स्कोर 222 रनों तक पहुंचा दिया है.
इस दौरान केएल राहुल ने इस मैच में भारत की ओर से दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने अब तक 78 गेंदों में 6 चौकों के साथ 55 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर 57 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 34 रन बनाए.
दूसरा दिन दूसरा सेशन: भारत के लिए दूसरे सेशन की शुरुआत केएल राहुल 55 और अय्यर 34 रन ने की और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 222 रनों से आगे बढ़ाया. इस सेशन में भारत ने पहला विकेट श्रेयस अय्यर 35 के निजी स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद राहुल ने हाथ खोले और तूफानी बल्लेबाजी करना जारी रखा लेकिन वो अपना शतक पूरा करने से चूक गए और 123 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 86 रन बनाकर आउट हुए गए.