दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के लिए टिकटों की कीमतें क्या हैं, कैसे करें बुकिंग ? - IND vs BAN Tickets - IND VS BAN TICKETS

India vs Bangladesh Test Tickets prize : चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई में 19 सितम्बर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टिकटों की कीमत क्या है. आप इसकी बुकिंग कैसे कर सकते हैं ? पढे़ं पूरी खबर

representational image
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 9, 2024, 3:57 PM IST

चेन्नई : बांग्लादेश 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा. पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कल (8 सितंबर) की गई. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली 16 सदस्यीय भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. 21 महीने बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. उनके बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने की उम्मीद है. वहीं, लंबे समय बाद केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है. इस बीच श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की टिकटों की बिक्री का ब्योरा जारी कर दिया गया है.

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज सुबह से शुरू हो गई है. जानकारी दी गई है कि फैंस वेबसाइट insider.in के जरिए टिकट खरीद सकते हैं. टिकट की शुरुआती कीमत 1000 रुपए तय की गई है.

टिकट की कीमत स्लैब :-

क्रम संख्या स्टैंड का नाम टिकट की कीमत
1 C, D & E Lower Tier ₹1,000
2 I, J & K Lower Tier ₹2,000
3 I, J & K Upper Tier ₹1,250
4 KMK Terrace ₹5,000
5 C, D & E (A/c) Hospitality Box ₹10,000
6 J (A/c) Hospitality Box ₹15,000

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details