चेन्नई : बांग्लादेश 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा. पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कल (8 सितंबर) की गई. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली 16 सदस्यीय भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. 21 महीने बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. उनके बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने की उम्मीद है. वहीं, लंबे समय बाद केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है. इस बीच श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की टिकटों की बिक्री का ब्योरा जारी कर दिया गया है.