दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली को लेकर दिग्गज ने कही बड़ी बात, बोलो- 'उन्होंने टीम के लिए किया त्याग' - Sanjay Manjrekar on Virat Kohli - SANJAY MANJREKAR ON VIRAT KOHLI

India Vs Bangladesh : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली के एलबीडब्लू आउट होने के बाद एक बड़ा दावा किया है. अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया था, लेकिन रीप्ले में पता चला कि गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गई थी. पढ़िए पूरी खबर...

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 20, 2024, 10:08 PM IST

नई दिल्ली:भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने के बाद उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की है. चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन भारत के इस बेहतरीन बल्लेबाज को एलबीडब्लू आउट करार दिया गया. हालांकि, रीप्ले से पता चला कि कोहली के बल्ले ने गेंद को किनारे से छुआ था, क्योंकि स्निको ने स्पष्ट रूप से गेंद में डिफ्लेक्शन किया था. कोहली ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का विकल्प नहीं चुना और अपना विकेट बचाने का मौका गंवा दिया.

35 वर्षीय कोहली की इंटरनेट पर कई लोगों ने रिव्यू लेने का मौका गंवाने के लिए आलोचना की. पूर्व भारतीय क्रिकेट संजय मांजरेकर ने 'एक्स' पर अपनी राय रखते हुए कहा कि कोहली ने अपने साथियों के लिए रिव्यू बचाने के लिए रिव्यू नहीं लिया होगा. कोहली का प्रदर्शन खराब रहा और वह मैच में केवल 6 और 16 रन ही बना पाए.

विराट के लिए मांजरेकर ने दिखाई सहानुभूति
संजय मांजरेकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'आज विराट के लिए बुरा लगा. जाहिर है कि उन्हें नहीं लगा कि उन्होंने गेंद को हिट किया है. गिल से बस यह जानना था कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी या नहीं. गिल ने उन्हें रिव्यू लेने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन वे निराश होकर चले गए और अपनी टीम के लिए 3 रिव्यू रखना चाहते थे'.

आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा नाराज़ दिखे, क्योंकि भारत ने सफल डीआरएस लेने और कोहली के बेशकीमती विकेट को बचाने का मौका गंवा दिया. बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखकर अंपायर के चेहरे पर भी हल्की मुस्कान थी. कोहली के जल्दी आउट होने के बावजूद भारत दूसरे दिन स्टंप्स तक 81/3 रन बनाने में सफल रहा और 308 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस प्रकार वे मैच में मजबूत स्थिति में हैं और टीम जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें :चेन्नई टेस्ट में अश्विन-जडेजा बने भारत के संकटमोचन, कोहली-रोहित समेत टॉप ऑर्डर रहा फेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details