नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में क्रीज पर भले ही कम समय बिताया हो लेकिन उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा कर दिखाया जो सिर्फ आज तक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ही कर पाए हैं. रोहित ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर एक खास क्लब में एंट्री कर ली है.
सचिन और उमेश के क्लब में रोहित ने मारी एंट्री
रोहित शर्मा उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए हैं. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था, जब उन्होंने नाथन लियोन को पहली दो गेंदों में छ्क्के जड़े थे. इसके बाद उमेश यादव ने 2019 में अपनी पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए और ऐसा करने वाले वो दूसरे गेंदबाज बने. उमेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था. उन्होंने अफ्रीका गेंदबाज जॉर्ज लिंडे को दो गेंदों में दो छक्के लगाए थे. अब रोहित शर्मा ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अपनी पहली दो गेंदों में दो छक्के लगाकर इन दोनों बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री कर ली. रोहित शर्मा भारत के लिए ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है.