दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इधर जीती टीम इंडिया, उधर BCCI ने दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह - IND vs BAN 2nd Test Squad - IND VS BAN 2ND TEST SQUAD

India Squad For Kanpur Test : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

INDIAN SQUAD
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 22, 2024, 1:07 PM IST

नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर ली है. अब बीसीसीआई ने कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. जैसे ही पहले मैच का परिणाम आया उसके कुछ देर बाद ही बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है.

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि, 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय क्रिकेट टीम उसी स्क्वाड के साथ कानपुर के लिए रवाना होगी. इस ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने इस पर भी विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था हार्दिक पांड्या दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के लिए तीन तेज और 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलने उतरी. टीम के सभी गेंदबाजों ने मैच में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अश्विन ने जहां शतक के साथ 6 विकेट झटकी, वहीं जड़ेजा ने 86 रनों के साथ 5 विकेट हासिल की.

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल की. सिराज ने पहली पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में कोई विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हुए. आकाशदीप भी पहली पारी में 2 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए. बल्लेबाजी की बात करें तो एक्सीडेंट के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली वहीं, शुभमन गिल ने भी शानदार शतक लगाया.

इस मैच में सरफराज खान को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि केएल राहुल को उनकी जगह तरजीह दी गई. वहीं, अब देखना है कि दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

यह भी पढ़ें : चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा, अश्विन ने शतक के साथ झटके 6 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details