नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर ली है. अब बीसीसीआई ने कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. जैसे ही पहले मैच का परिणाम आया उसके कुछ देर बाद ही बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि, 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय क्रिकेट टीम उसी स्क्वाड के साथ कानपुर के लिए रवाना होगी. इस ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने इस पर भी विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था हार्दिक पांड्या दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के लिए तीन तेज और 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलने उतरी. टीम के सभी गेंदबाजों ने मैच में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अश्विन ने जहां शतक के साथ 6 विकेट झटकी, वहीं जड़ेजा ने 86 रनों के साथ 5 विकेट हासिल की.