कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. बांग्लादेश के खलील अहमद का विकेट लेते ही जडेजा ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली.
300 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
कानपुर टेस्ट के आज चौथे दिन रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खलील अहमद को टेस्ट में अपना 300वां शिकार बनाया. इसके साथ वह टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए. जडेजा ने यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.
300 टेस्ट विकेट लेने वाले 7वें भारतीय
जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 300 टेस्ट विकेट या उससे अधिक लेने वाले अन्य भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), इशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) शामिल हैं.