चेन्नई :भारत और बांग्लादेश के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने टॉस जीता, और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार चेपॉक की इस पिच पर पहले गेंदबाजी का फैसला करने में जरा भी देरी नहीं की.
टॉस जीतने के बाद बांग्लदेश के कप्तान शांतो ने कहा, 'मैं पहले गेंदबाजी करना पसंद करूंगा. विकेट पर नमी है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. पिच सख्त दिख रही है. पहला सेशन तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. जिस तरह से हमने उस सीरीज (पाकिस्तान के खिलाफ) में खेला था, उससे हम आश्वस्त हैं. यह एक नई सीरीज है, हमें अपनी रणनीति का पालन करना होगा. हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिन ऑलराउंडरों के साथ उतर रहे हैं.
वहीं, टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, मैं भी ऐसा ही करता (पहले गेंदबाजी). पिच थोड़ी नरम है. यहां चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने वाली हैं. हमने अच्छी तैयारी की है, इसलिए हमें अपनी क्षमता पर भरोसा करना चाहिए और जिस तरह से हम जानते हैं, उसी तरह खेलना चाहिए. 10 टेस्ट मैचों को देखते हुए, हर मैच महत्वपूर्ण है. लेकिन हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं कि हमारे सामने क्या है. हम एक सप्ताह पहले यहां आए थे, हमने इस मैच से पहले अच्छी तैयारी की थी. हम आश्वस्त हैं. हम 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर - बुमराह, आकाशदीप, सिराज, अश्विन और जडेजा के साथ मैदान पर उतर रहे हैं.