नई दिल्ली: टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल को कंगारूओं के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज से पहले कोहनी चोट लग गई है. दरअसल राहुल को अभ्यास मैच में एक तेज बाउंसर राहुल की कोहनी पर लगा, जिससे वो चोटिल हो गए और मैदान से बाहर जाना पड़ गया. अब उनके पहले मैच में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है.
अभ्यास मैच में चोटिल हुए केएल राहुल आपको बता दें कि भारतीय टीम WACA में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रहे है. ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की तैयारी का हिस्सा है. इस मैच में राहुल को चोट लग गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल को चोट लगने के बाद एहतियात के तौर पर बाहर जाते देखा गया. इस चोट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले उनके फॉर्म को लेकर बढ़ती चिंताओं को और बढ़ा दिया है.
राहुल के चोटिल होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है. राहुल की चोट कितनी गंभीर है, अभी इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए फिट हैं. वो पर्थ में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
सरफराज खान भी हैं चोट का शिकार आपको बता दें कि राहुल के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को भी अभ्यास के दौरान नेट्स पर चोट लगी थी. ऐसे में उनके खेलने पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है. राहुल का हालिया फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय रहा है क्योंकि वह दो पारियों में केवल 12 रन ही बना पाए हैं. वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए टीम में भी खेले थे, लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 4 और 10 रन बनाए थे.