सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 3 जनवरी से पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया 72.2 ओवर में सिर्फ 185 रनों पर ढेर हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में 9 रन पर 1 विकेट खो दिया है. इस मैच में लेकिन कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर भारतीय फैंस में भारी आक्रोश है. इस घटना ने मेलबर्न जख्म भी ताजा कर दिए हैं.
वाशिंगटन सुंदर विवादित तरीके से हुए आउट
पैट कमिंस ने भारत की पहली पारी के 66वें ओवर की अंतिम बॉल वाशिंगटन सुंदर को लेग स्टंप के डाली. इस शॉर्ट बॉल को सुंदर खेलने के लिए गए और विकेटकीपर ने कैच की अपील की. इसके बाद मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने उन्हें नॉट आउट दिया लेकिन कमिंस ने डीआरएस ले लिया. ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया, जिसके बाद स्निकोमीटर में कुछ हरकत नजर आई, जब बॉल ग्लव्स के पास से गुजरी लेकिन इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया. विजुअल डिफ्लेक्शन और स्निको रिप्ले को बार-बार देखने के बाद थर्ड अंपायर ने सुंदर को आउट दे दिया. थर्ड अंपायर सैकत शरफुद्दौला का मानना था कि बॉल ग्लव्स से लगी है. अंपायर के इस फैसले से सुंदर काफी नाराज नजर आए.
यह पहली बार नहीं है, जब थर्ड अंपायर ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में कोई विवादित फैसला सुनाया हो, इससे पहले मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुछ इसी प्रकार से अहम मौके पर सेट भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अंपायर ने आउट दे दिया था. उस समय भी जायसवाल काफी नाराज नजर आए थे. इसके साथ ही फैंस ने भी थर्ड अंपायर के फैसले की कड़ी निंदा की थी.