दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेईमानी! यशस्वी जायसवाल के बाद वाशिंगटन सुंदर के आउट होने पर मचा बवाल, फैंस ने लगाई अंपायर को लताड़ - IND VS AUS

सिडनी टेस्ट में मेलबर्न जैसा विवाद एक बार फिर खड़ा हो गया है. इस पर भारतीय फैंस ने अंपायर को आड़े हाथों लिया है.

Washington Sundar and YASHASVI JAISWAL controversial out
यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर विवादित आउट (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 3, 2025, 3:32 PM IST

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 3 जनवरी से पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया 72.2 ओवर में सिर्फ 185 रनों पर ढेर हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में 9 रन पर 1 विकेट खो दिया है. इस मैच में लेकिन कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर भारतीय फैंस में भारी आक्रोश है. इस घटना ने मेलबर्न जख्म भी ताजा कर दिए हैं.

वाशिंगटन सुंदर विवादित तरीके से हुए आउट
पैट कमिंस ने भारत की पहली पारी के 66वें ओवर की अंतिम बॉल वाशिंगटन सुंदर को लेग स्टंप के डाली. इस शॉर्ट बॉल को सुंदर खेलने के लिए गए और विकेटकीपर ने कैच की अपील की. इसके बाद मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने उन्हें नॉट आउट दिया लेकिन कमिंस ने डीआरएस ले लिया. ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया, जिसके बाद स्निकोमीटर में कुछ हरकत नजर आई, जब बॉल ग्लव्स के पास से गुजरी लेकिन इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया. विजुअल डिफ्लेक्शन और स्निको रिप्ले को बार-बार देखने के बाद थर्ड अंपायर ने सुंदर को आउट दे दिया. थर्ड अंपायर सैकत शरफुद्दौला का मानना था कि बॉल ग्लव्स से लगी है. अंपायर के इस फैसले से सुंदर काफी नाराज नजर आए.

यह पहली बार नहीं है, जब थर्ड अंपायर ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में कोई विवादित फैसला सुनाया हो, इससे पहले मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुछ इसी प्रकार से अहम मौके पर सेट भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अंपायर ने आउट दे दिया था. उस समय भी जायसवाल काफी नाराज नजर आए थे. इसके साथ ही फैंस ने भी थर्ड अंपायर के फैसले की कड़ी निंदा की थी.

क्या हुआ था यशस्वी जायसवाल के साथ
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के 71वें ओवर में जब भारतीय टीम 340 रनों के टारगेट का पीछा कर रहे थी और यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर खेल रहे थे. तब जायसवाल को पैट कमिंस ने शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर भारतीय बल्लेबाज पुल शॉट लगाने गए लेकिन गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई. इसके बाद मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू ले लिया.

इसके बाद रिप्ले में ग्लव से गेंद के डिफ्लेक्शन की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई लेकिन स्निकोमीटर में भी कोई स्पाइक नहीं दिखा. इस सब के बावजूद थर्ड अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने विजुअल्स एविडेंस पर भरोसा किया और फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले को पलटते हुए यशस्वी को आउट घोषित कर दिया.

भारत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हुई इन दो घटनाओं के बाद फैंस काफी ज्यादा नाराज है. सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस अपनी भड़ास जमकर निकाल रहे हैं. इसके साथ ही इंडिया फैंस थर्ड अंपायर सैकत शरफुद्दौला पर बेईमानी और भारतीय खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी का आरोप भी लगा रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच हुई तीखी नोकझोंक, विराट कोहली का भी दिखा एग्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details