दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेलबर्न में भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन है किस पर भारी, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड - IND VS AUS 4TH TEST

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है. आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड जानते हैं.

India vs Australia head to head at Melbourne
रोहित शर्मा और पैट कमिंस (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 23, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 26 दिसंबर को खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे.

इस मैच में क्रिकेट फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने के लिए मिलने वाला है, क्योंकि एमसीजी में टीम इंडिया के पिछले सालों के आंकड़े अच्छे रहे हैं. तो आज इसी कड़ी में हम आपको मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैचों के बारे में बताने वाले हैं. साथ ही जानेंगे कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) (IANS Photo)

भारत-ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के साथ अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया सिर्फ 4 मैचों जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में इन आंकड़ों पर जाएं तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच (IANS Photo)

लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पिछले 10 सालों में टीम इंडिया का दबदबा देखने के लिए मिला है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले 10 सालों में मेलबर्न में टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है. इन दोनों के बीच मेलबर्न में पहला मैच 1948 में खेला गया था. इस मैच में भारत को 233 रनों से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. यहां भारत ने पहला मैच 1977 में जीता था, जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 222 रनों से हराया था.

भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

10 सालों से मेलबर्न में अजेय है टीम इंडिया
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया अंतिम बार दिसंबर 2020 में भिड़े थे. इस मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 8 विकेट से जीती मिली थी. भारत ने 2018 में 137 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि 2014 में ड्रॉ खेला था. टीम इंडिया मेलबर्न में 10 सालों से कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है.

ये खबर भी पढ़ें :कैसी होगी बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसे करेगी मदद?
Last Updated : Dec 23, 2024, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details