नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार शतकीय पारी खेली. यह उनका भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 33वां शतक था. इस शतक के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन को भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
इस मैच में स्टीव स्मिथ ने 185 गेंदों में 12 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 82वें ओवर की अंतिम बॉल पर स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. इस शतक के साथ वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
- 41 पारियों में 10: स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
- 55 पारियों में 10: जो रूट (इंग्लैंड)
- 30 पारियों में 8: गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
- 41 पारियों में 8: विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
- 51 पारियों में 8: रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)