एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट हासिल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने तूफानी शतकीय पारी खेली.इसके साथ कंगारुओं ने टीम इंडिया पर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस समय भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है, भारत के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं.
ट्रेविड हेड ने बल्ले से मचाया तूफान इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों पर 17 चौके और 4 छक्कों के साथ 140 रनों की पारी खेली. उनकी इस तूफानी पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर किया. हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेली. जबकि नाथन मैकस्वीनी ने 39 रनों का योगदान दिया.
बुमराह और सिराज ने चटकाए 8 विकेट भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 23 ओवर में 61 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (13), नाथन मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2) और पैट कमिंस (12) को पवेलियन की राह दिखाई. तो वहीं मोहम्मद सिराज ने 24.3 ओवर में 98 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने ट्रेविस हेड (140), एलेक्स कैरी (15), मिचेल स्टार्क (18) और स्कॉट बॉलैंड (0) को पवेलियन भेजा. इन दोनों के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किया.
इससे पहले भारत पहली पारी में 180 रनों पर आउट हो गई थी. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए थे. उन्होंने 42 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रनों का योगदान दिया था. रोहित शर्मा 3 और विराट कोहली 7 पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे.