पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन 3000 टेस्ट रन बनाने का कीर्तिमान हासिल किया. 32 वर्षीय बल्लेबाज ने 54 मैचों में 34 के औसत से 8 शतक और 15 अर्धशतकों के साथ यह कीर्तिमान हासिल किया. राहुल टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 26वें भारतीय खिलाड़ी बन गए. राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ कवर ड्राइव लगाकर यह कीर्तिमान हासिल किया.
केएल राहुल ने 3000 टेस्ट रन किए पूरे
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट होने से पहले राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे. क्रीज पर रहने के दौरान उन्होंने 74 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. राहुल को अंपायर ने पहले नॉट आउट करार दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रिव्यू ने इस फैसले को पलट दिया.
केएल राहुल के विकेट पर बवाल
राहुल के आउट होने से कुछ विवाद पैदा हो गया क्योंकि उन्हें निराशा में अपना सिर हिलाते हुए देखा गया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाते हुए इस संभावना की ओर इशारा किया कि स्निको ने पैड पर गेंद लगने से स्पाइक दिखाया होगा.