नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान आए. इस दौरान भारत ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
कुलदीप यादव को मिली प्लेइंग-11 में जगह
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में कुलदीप यादव को जगह दी है. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर कुलदीप को टीम में जगह दी है. इस मैच में टीम इंडिया रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव समेत तीन प्रमुख स्पिनर्स के साथ उतर रही है.
अफगानिस्तान ने भी किया एक बदलाव
भारत टीम में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के रूप में दो प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. इसके साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने करीम जन्नत की जगह पर हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को टीम में जगह दी है.
रोहित और राशिद ने टॉस पर क्या बोला
रोहित शर्मा ने टॉस पर कहा, ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है. पिच पर घास नहीं है, मुझे लगता है कि खेल आगे बढ़ने पर धीमी हो जाएगी. यह न्यूयॉर्क से बेहतर है. हमें जल्दी से परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा. हम यहां कुछ दिनों से हैं, हमने बहुत क्रिकेट खेला है. यह समझने के बारे में है कि हमें ऐसी परिस्थितियों में क्या करना है.