दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी, सिराज की जगह कुलदीप प्लेइंग-11 में शामिल - T20 World Cup 2024

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही राशिद खान की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच में भारत ने कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में मौका दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

IND vs AFG
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान आए. इस दौरान भारत ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.

कुलदीप यादव को मिली प्लेइंग-11 में जगह
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में कुलदीप यादव को जगह दी है. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर कुलदीप को टीम में जगह दी है. इस मैच में टीम इंडिया रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव समेत तीन प्रमुख स्पिनर्स के साथ उतर रही है.

अफगानिस्तान ने भी किया एक बदलाव
भारत टीम में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के रूप में दो प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. इसके साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने करीम जन्नत की जगह पर हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को टीम में जगह दी है.

रोहित और राशिद ने टॉस पर क्या बोला
रोहित शर्मा ने टॉस पर कहा, ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है. पिच पर घास नहीं है, मुझे लगता है कि खेल आगे बढ़ने पर धीमी हो जाएगी. यह न्यूयॉर्क से बेहतर है. हमें जल्दी से परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा. हम यहां कुछ दिनों से हैं, हमने बहुत क्रिकेट खेला है. यह समझने के बारे में है कि हमें ऐसी परिस्थितियों में क्या करना है.

रशिद खान ने टॉस पर कहा, हम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते. हम अपनी तैयारियों और जिस तरह से चीजें हुई हैं, उससे खुश हैं. हम अच्छी टीमों का सामना कर रहे हैं, हमें अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा. इससे परिस्थितियों के अभ्यस्त होने में मदद मिलती है.

भारत बनाम इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

अफगानिस्तान : अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह ज़द्रन, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, गुलबदीन नैब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी

ये खबर भी पढ़ें : कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, जानिए कुलदीप और चहल में से किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका
Last Updated : Jun 20, 2024, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details