दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय खिलाड़ियों पर लगे बॉल टेम्परिंग के आरोप, अंपायर ने ईशान किशन को दी बड़ी सजा ? - ISHAN KISHAN

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दौरान अंपायरों ने भारतीय खिलाड़ियों पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है.

India A Team
भारत ए टीम (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 3, 2024, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर गंभीर आरोप लगे हैं. ईशान पर ये आरोप भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगे हैं. उन पर अंपायर के साथ 'अनुचित व्यवहार' का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही टीम के खिलाड़ियों पर गेंद से छेड़छाड़ 'बॉल टेम्परिंग' का आरोप लगाया गया है.

दरअसल भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेल रही है. रविवार, 3 नवंबर को भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनौपचारिक टेस्ट मैच के अंतिम दिन का खेल शुरू होने से पहले यह चर्चा बढ़ गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, ईशान किशन को अंपायर शॉन क्रेग के साथ अपने विवाद के लिए दंडित किया जा सकता है.

भारतीय खिलाड़ी पर बॉल टैंपरिंग का आरोप (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिपोर्ट प्रकाशित की (एक्स हैंडल से स्नैपशॉट))

बता दें कि, अंपायरों ने पुरानी गेंद पर 'खरोंच के निशान' होने के चलते गेंद को बदल दिया. क्रेग जब गेंद बदल रहे थे उस समय इंडिया के खिलाड़ियों ने उनसे बहस की थी. इस दौरान ईशान का व्यवहार उन्हें अनुचित लगा, जिस पर उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार ठीक नहीं हैं.

भारतीय खिलाड़ियों को अंपायरों से बहस करते देखा गया. इसके बाद अंपायर क्रेग को स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना गया कि गेंद पर खरोंच के लिए भारतीय जिम्मेदार हैं. भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अनौपचारिक टेस्ट के दौरान, अंपायरों ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर गेंद को खरोंचने का आरोप लगाया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें ईशान किशन ने गेंद बदलने पर अपनी नाराजगी दिखाई, क्योंकि वह अंपायर शॉन के साथ बहस में उलझे हुए थे. द एज के अनुसार, अंपायर शॉन ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा, 'आप इसे खरोंचेंगे, हम गेंद बदल देंगे. अब कोई चर्चा नहीं होगी. चलो खेल शुरु करते है. अब आगे कोई चर्चा नहीं होगी. आप उस गेंद से खेलेंगे'.

ईशान ने अंपायर के इस फैसले पर जवाब दिया, ये 'बहुत मूर्खतापूर्ण' फैसला है, जिससे अंपायर और भी चिढ़ गए. इस पर अंपयार ने ईशान से कहा, माफ करना, असहमति के लिए आपको दंडित किया जाएगा. यह अनुचित व्यवहार है. यह आपकी हरकतों की वजह से है कि हमने गेंद बदली है.

गेंद से छेड़छाड़ के आरोप अभी भी जारी हैं. अगर दोषी पाए जाते हैं, तो गेंद की स्थिति में बदलाव करने वाले खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के अनुसार संभावित प्रतिबंध सहित दंड का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट ने स्पष्ट किया कि कुछ घंटों के खेल के बाद भारत ए के खिलाड़ियों के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ का कोई विशेष आरोप नहीं लगाया गया था.

अंपायर क्रेग ने गेंद बदलने के कारण या मूल गेंद के साथ क्या हुआ था, इस बारे में अतिरिक्त विवरण नहीं दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में पुष्टि की कि गेंद 'खराब होने' के कारण बदली गई थी. ऑस्ट्रेलिया ए को तीसरे दिन 139/3 के स्कोर पर जीत के लिए 86 रनों की जरूरत थी, कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने नाबाद 88 रन बनाकर, जबकि ब्यू वेबस्टर ने 61 रनों का योगदान दिया, दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया ए को सात विकेट से आसान जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें :टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details