नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट के चौथे दिन ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई. टीम का सफर लीग स्टेज से ही खत्म हो गया और यह तब हुआ है, जब पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा था.
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया. अब अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ खेलता हुआ नजर आएगा. यह मैच सिर्फ एक औपचारिकता है, क्योंकि ग्रुप ए से यह दोनों टीमों बाहर हो चुकी है, जबकि भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
इमरान खान की बहन अलीमा ने किया बड़ा खुलासा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चारों ओर फजीहत हो रही है. इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान सामने आया है. दरअसल इमरान की बहन अलीमा खान उनसे मिलने के लिए रावलपिंडी की अदियाला जेल पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट की बदतर हालत और भारत से मिली हार पर क्या बोला हैं.