मुंबई: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) का पहला मैच इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स के बीच नवी मुंबई में खेला गया. जिस मैच में यूसुफ पठान के धमाकों और बिन्नी के शानदार प्रदर्शन की वजह से इंडिया मास्टर्सने 4 विकेट खोकर 222 रन बनाने में कामयाब रहे.
IML में यूसुफ पठान और सटअर्ट बिन्नी का तूफान
डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए यूसुफ पठान ने 22 गोंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 गोंदों पर 3 चौके और 7 छक्को की मदद से 68 रन बनाए.
सचिन और युवराज ने कितने रन बनाए
श्रीलंका मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडिया मास्टर्स की ओर से सचिन तेंदुलकर और अंबती रायुडू ने पारी की शुरूआत की. लेकिन भारत का पहला विकेट 1.3 ओवर में ही गिर गया जब राइडू केवल 5 रन बना कर आउट हो गए.
दूसरा विकेट सचिन के रूप में 26 के टोटल स्कोर पर गिरा. सचिन ने 8 गोदों पर 2 चौके की मदद से 10 रन ही बना सके. यूवराज ने 22 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के के साथ 31 रन बनाए, जबकि गुरकीरत सिंघ ने 32 गेंद पर 7 चौके की मदद से 44 रन बनाए. श्रीलंका मास्टर्स की ओर से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके, जबकि उडाना और चतुरंगा ने एक एक विकेट लिया.