नई दिल्ली:आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का धमाका देखने को लिए मिला है. पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. इसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में मिला है.
आईसीसी टेस्ट रैंकिग में ऋषभ पंत ने लगाई छलांग
ऋषभ पंत ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में पांच पायदान हासिल किया है. इसके साथ ही पंत छठे स्थान पर पहुंच गए. पंत अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान से सिर्फ एक पायदान पीछे हैं. पंत के अलावा टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पहले और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा हैरी ब्रूक (तीसरे), जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) पर हैं. भारत के शुभमन गिल चार पायदान ऊपर आने के साथ 16वें स्थान पर आ गए हैं.