नई दिल्ली:आईसीसीमहिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ गया. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने हार के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत की है. अब टीम 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलती हुई नजर आएगी.
टीम इंडिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार, नहीं चला हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का बल्ला - IND W vs NZ W - IND W VS NZ W
T20 Womens World Cup : हरमनप्रीत कौर की टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
Published : Oct 5, 2024, 6:41 AM IST
|Updated : Oct 5, 2024, 9:07 AM IST
कप्तान सोवी डिवाइन ने लगाया अर्धशतक
इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, दोनों सलामी बल्लेबाजों सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने शानदार शुरुआत की दोनों की 67 रनों की साझेदारी के दम पर कीवी टीम ने भारत को 161 रनों का लक्ष्य दिया. बेट्स ने 27 रन, प्लिमर ने 34 रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल कप्तान सोवी डिवाइन रहीं, उनकी 36 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी से कीवी टीम चार विकेट पर 160 रन बनाने में सफल रही. इस पारी के दौरान डिवाइन ने 7 चौके लगाए.
नहीं चला हरमनप्रीत और मंधाना का बल्ला
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई. भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहते हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का बल्ला भी नहीं चला. स्मृति 12 और हरमनप्रीत सिर्फ 15 रन ही बना पाईं. भारतीय टीम 10 ओवर में 102 रनों पर ऑलआउट हो गई और 58 रनों से वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच हार गई.