अल अमरात (यूएई) : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में ओमान का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब उन्होंने एकतरफा मुकाबले में यूएई को हराया है. यूएई को मैच में संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी इकाई लड़खड़ा गई और टीम मामूली स्कोर पर ढेर हो गई. उनके 6 बल्लेबाज स्कोरर को परेशान किए बिना आउट हो गए और इस तरह वे शर्मनाक रिकॉर्ड वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिसमें पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे जैसे देश शामिल हैं.
टीम के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट
टॉस जीतकर ओमान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विपक्षी टीम को 78 के कुल स्कोर पर ढेर कर दिया. यूएई के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए और ऐसा वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी बार हुआ. इससे पहले पाकिस्तान ने तीन बार ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने 1-1 बार ऐसा रिकॉर्ड बनाया है.
यूएई के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, अयान अफजल खान, ध्रुव पाराशर और राहुल भाटिया शून्य पर आउट हुए. ओमान के लिए शकील अहमद ने 5 विकेट लिए, जबकि जय ओडेड्रा, मुजाहिर रजा और समय श्रीवास्तव ने भी शानदार गेंदबाजी की.