दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हाइब्रिड मॉडल के तहत नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान में ही खेला जाएगा टूर्नामेंट : नकवी - ICC CHAMPIONS TROPHY 2025

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि, हम भारत के पाकिस्तान न आने पर अभी भी आईसीसी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

ICC Champions Trophy 2025
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 18, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई सुरक्षा और राजनीतिक कारणों के चलते पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने के लिए नहीं भेजना चाहता है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो टूक कह दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा और पाक हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेंगे.

हमें आईसीसी के जवाब का इंतजार - नकवी
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में के निर्माण कार्य का जायजा लेने आए नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने उन्हें (आईसीसी) को अपने सवाल भेज दिए हैं. हम अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. मेरा मानना ​​है कि खेल और राजनीति अलग-अलग हैं और किसी भी देश को दोनों को मिलना नहीं चाहिए. अभी भी मुझे चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सकारात्मक उम्मीदें हैं'. इसके साथ ही उन्होंने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट की मेजबानी की संभावना से साफ इनकार कर दिया है.

उन्होंने कहा, 'इस समय, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली हर टीम आने के लिए तैयार है. किसी को कोई समस्या नहीं है. मैं आज भी कहूंगा, अगर भारत को कोई चिंता है, तो हमसे बात करें, हम उन चिंताओं को दूर कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि उनके न आने का कोई कारण है'.

भारत के पाकिस्तान न होने पर पीसीबी ने मांगा था आईसीसी से जवाब
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने (पीसीबी) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को पत्र लिखकर बीसीसीआई के भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने के फैसले पर जवाब मांगा था. इसके साथ ही पीसीबी ने आईसीसी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने पर आपत्ति जताई है. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी अगले हफ्ते तक जारी कर सकती है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.

ये खबर भी पढ़ें :मिल गया विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, जो नंबर 3 पर धमाल मचाने को है तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details