नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई सुरक्षा और राजनीतिक कारणों के चलते पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने के लिए नहीं भेजना चाहता है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो टूक कह दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा और पाक हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेंगे.
हमें आईसीसी के जवाब का इंतजार - नकवी
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में के निर्माण कार्य का जायजा लेने आए नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने उन्हें (आईसीसी) को अपने सवाल भेज दिए हैं. हम अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. मेरा मानना है कि खेल और राजनीति अलग-अलग हैं और किसी भी देश को दोनों को मिलना नहीं चाहिए. अभी भी मुझे चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सकारात्मक उम्मीदें हैं'. इसके साथ ही उन्होंने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट की मेजबानी की संभावना से साफ इनकार कर दिया है.