नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग NCL पर प्रतिबंध लग दिया है. यह बैन प्लेइंग इलेवन के अलावा अन्य नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है. कई बार 6-7 विदेशी खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हुए मैदान पर नजर आए थे. जबकि नियम के अनुसार एक टीम में 7 लोकल और 4 विदेशी खिलाड़ी एक टीम में खेल सकते हैं.
नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) पर लगा प्रतिबंध
एक साल पहले दुनिया भर में T20 और T10 लीगों को मंजूरी देने के लिए आईसीसी ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किये थे. जिसके बाद यह पहली क्रिकेट लीग है जिस पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगाकर एक बड़ी मिसाल कायम की. लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि आईसीसी डेस्क पर टी20/टी10 लीग को मंजूरी देने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन अमेरिका से आए हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक यूएसए क्रिकेट (USAC) को लिखे गए एक पत्र में आईसीसी ने भविष्य के संस्करणों के लिए लीग को मंजूरी नहीं देने के अपने निर्णय की जानकारी दी. पत्र में मुख्य रूप से प्लेइंग इलेवन के नियमों का पालन न करने का हवाला दिया गया है.
NCL में खराब पिचों का इस्तेमाल
प्लेइंग इलेवन के नियमों का पालन न करने के अलावा ICC ने NCL के साथ खराब पिचों का भी हवाला दिया. इस लीग में ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया, जो बहुत ही घटिया किस्म की थीं, यहां तक कि बल्लेबाजों को कोई शारीरिक चोट ना लगे, इसके लिए वहाब रियाज और टाइमल मिल्स जैसे तेज गेंदबाजों को स्पिन गेंदबाजी करनी पड़ी.