हैदराबाद: लीजेंड 90 लीग 6 फरवरी से शुरू हो चुका है. जिसके उद्घाटन मैच छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच खेला गया. छत्तीसगढ़ वारियर्स की कप्तानी सुरेश रैना और दिल्ली रॉयल्स की कमान शिखर धवन के हाथों में है. लीग का क्वालीफायर मैच 17 फरवरी को जबकि 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.
लीजेंड 90 लीग के निदेशक शिवेन शर्मा ने कहा, 'हम सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को एक बार फिर से प्रतिस्पर्धा करते हुए देखकर रोमांचित हैं, जो पुरानी दोस्ती को फिर से जगायेंगे और प्रशंसकों के लिए नई यादें बनाएंगे. यह टूर्नामेंट सिर्फ पुरानी यादों को ताजा करने के बारे में नहीं है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को याद रखने के लिए एक शानदार तमाशा देने के बारे में भी है.
लीजेंड 90 लीग के पहले संस्करण में सात टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें हर एक टीम की कप्तानी एक मशहूर क्रिकेटर कर रहा है.
लीजेंड 90 लीग टीमों के कप्तान
1-दुबई जायंट्स – शाकिब अल हसन
2- छत्तीसगढ़ वॉरियर्स – सुरेश रैना
3- हरियाणा ग्लेडिएटर्स – हरभजन सिंह
4- गुजरात सम्प आर्मी – यूसुफ पठान
5- बिग बॉयज़ – क्रिस गेल
6- दिल्ली रॉयल्स - शिखर धवन
7- राजस्थान किंग्स - ड्वेन ब्रावो
लीजेंड 90 लीग की टीमों पर एक नजर
दुबई जायंट्स: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ'ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच. मसाकाद्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स: सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाह, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम.
हरियाणा ग्लेडियेटर्स: पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नेचिम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुणरत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा.