नई दिल्ली :टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान का नाम लगभग तय हो गया है. रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20I सीरीज में भारत के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
हार्दिक पांड्या होंगे नए कप्तान
बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई को बताया है हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. उन्होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे. वह अब पूरी तरह से फिट हैं और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी हैं, लिहाजा वह कप्तान होंगे'.
वनडे सीरीज से लेंगे आराम
जानकारी यह भी मिली है कि श्रीलंका के टी20I सीरीज के बाद खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए पांड्या उपलब्ध नहीं होंगे. पांड्या निजी कारणों से 3 मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. वनडे सीरीज के बारे में अधिकारी ने बताया कि पांड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी गई है.